पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ के बैनर तले जिले सभी बीईओ कार्यालय पर दिया गया ज्ञापन
उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संघ की 19 ब्लॉक इकाइयों ने डिजिटाइजेशन और ऑनलाइन उपस्थिति का किया विरोध
सारा समय न्यूज नेटवर्क
रायबरेली। उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संघ की सभी 19 ब्लॉक इकाइयों द्वारा डिजिटाइजेशन और ऑनलाइन उपस्थिति के विरोध और अपनी न्याय संगत मांगों के समर्थन में प्रदर्शन कर खंड शिक्षा अधिकारियों के माध्यम से माननीय मुख्यमंत्री को ज्ञापन प्रेषित किया गया।
राही, अमावां, सतांव, हरचंदपुर सहित सभी खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में एकत्रित होकर पहले सभी शिक्षकों ने महानिदेशक के आदेशों का विरोध किया। इसके ज्ञापन भेजकर विरोध जताया। इस कार्यक्रम में जनपद के शिक्षकों ने बढ़ चढ़कर प्रतिभाग किया।
जिला अध्यक्ष राघवेंद्र यादव ने बताया कि प्रदेशीय नेतृत्व के आवाहन पर आज का आंदोलन किया गया। यदि ऑनलाइन उपस्थिति और डिजिटाइजेशन का आदेश वापस नहीं लिया गया और शिक्षकों की न्यायोचित मांगों को पूरा नहीं किया गया तो आगे भी नेतृत्व के निर्देश पर आंदोलन किया जाएगा।