सारा समय न्यूज नेटवर्क
ऊंचाहार-पत्नी द्वारा परिवारीजनों को फर्जी मुकदमे में फंसाने की धमकी देने तथा मानसिक रूप से प्रताड़ित करने का आरोप लगाते हुए युवक ने कोतवाली में मामले की तहरीर दी है।
पट्टी रहस कैथवल गांव निवासी अनूप कुमार मौर्य का कहना है कि उसकी शादी भदोखर थाना क्षेत्र के बेलखारा गाँव मे हुई थी।उसकी पांच माह की बेटी भी है।शादी के कुछ दिनों बाद से ही वो मनमुताबिक तरीके से मायके चली गई।जब मैं उसे लाने गया तो उसके पिता ने बेटी को भेजने से मना कर दिया।पत्नी द्वारा उसके माता पिता व भाई को फर्जी मुकदमे में फंसाने की धमकी भी दी जा रही है।मंगलवार को पीड़ित ने कोतवाली में शिकायती पत्र देकर गुहार लगाई है।
कोतवाल अनिल कुमार सिंह ने बताया कि उभय पक्षों को बुलाकर मामला निस्तारित कराया जायेगा।