सूरज शुक्ल
सारा समय न्यूज नेटवर्क
ऊंचाहार ।कोतवाली के पूरे नंदी मजरे हामीदपुर बड़ागांव निवासी युवक ने पड़ोसी गांव के लोगों को नामजद करते हुए जालसाजी करके रुपए लेने और गाली गलौज सहित जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है।
कोतवाली के समाधान दिवस में पहुंचे उक्त गांव निवासी पिंटू यादव ने लिखित तहरीर देकर बताया है कि राजेश यादव निवासी पूरे बैसन मजरे सरेनी ,बबलू तिवारी ,उदयराज तिवारी ने छह माह पूर्व पीड़ित को एक ट्रैक्टर देकर विपक्षी का इलाज करवाने के नाम पर एक लाख बत्तीस हजार रुपए लिए थे ।पीड़ित को बताया गया था कि ट्रैक्टर विपक्षी का है ,जब पैसा वापस करूंगा तब अपना ट्रैक्टर वापस ले लूंगा ।
पीड़ित ने दी गई तहरीर में बताया है कि कुछ दिन बाद उसे पता चला कि ट्रैक्टर का वास्तविक स्वामी विपक्षी नही हैं बल्कि शिवपूजन निवासी धनेही है ।
जानकारी के बाद पीड़ित विपक्षियों से अपना पैसा वापस मांगने लगा लेकिन पैसा न देकर उल्टा वाहन चोरी का मुकदमा लिखवा दिया गया ।
कोतवाल आदर्श कुमार सिंह ने बताया कि प्रकरण की जांच करवा कर आवश्यक कार्यवाही की जाएगी ।