ऊंचाहार-पंचायत भवन में हुई चोरी के मामले में पुलिस द्वारा केस न दर्ज किये जाने पर ग्राम प्रधान ने पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र देकर गुहार लगाई है।
बीती 18 तारीख की मध्यरात्रि सवैया राजे ग्राम पंचायत स्थित पंचायत भवन का ताला तोड़कर चोरों ने कम्प्यूटर, प्रिंटर, सोलर पैनल, बैटरा, सीसीटीवी कैमरा इत्यादि सामान पार कर दिया था, चोरी हुए सामान की कीमत 2 लाख रुपये से अधिक बताई जा रही है।ग्राम प्रधान रजनी देवी ने कोतवाली में मामले की तहरीर दी थी, लेकिन पुलिस ने एक सप्ताह बीतने के बाद भी चोरी का मामला नहीं दर्ज किया, गुरुवार को ग्राम प्रधान ने पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र देकर कार्यवाई की मांग की है।