सलोन। न्यू स्टैंडर्ड पब्लिक स्कूल, सीनियर सेकेंडरी स्कूल, शाखा सलोन, रायबरेली के परिसर में शारदीय नवरात्रि के सातवें दिन रावण दहन कर विजय दशमी का पर्व बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर जगज्जननी माता दुर्गा द्वारा निरंतर नौ दिनों तक महिषासुर के साथ घोर संग्राम के बाद उसके वध की घटना का सजीव चित्रण भी किया गया। विद्यालय की छात्राओं द्वारा कई भक्तिमय संगीत और नृत्य प्रस्तुत किए गए। पौराणिक कथाओं पर आधारित झांकियां दर्शाई गईं, जिसमें भगवान राम द्वारा मां दुर्गा की आराधना और रावण वध आकर्षण के केंद्र रहे। आज कार्यक्रम की औपचारिक शुरुआत अपराह्न 1:50 बजे विद्यालय की प्रधानाचार्या कामाक्षा सिंह द्वारा मां दुर्गा की पूजा अर्चना से हुई।इस अवसर पर प्रधानाचार्या ने अपने संबोधन में विजय दशमी को अच्छाइयों की जीत का प्रतीक बताते हुए विद्यार्थियों, शिक्षक -शिक्षिकाओं, कर्मचारियों और समस्त अभिभावकों को नवरात्रि एवं विजयदशमी की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए सभी के सुखद जीवन की कामना की। विद्यालय के कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार व मंगलवार को दुर्गा अष्टमी और दशहरे के अवकाश के मद्देनजर पर्व-संबंधित आयोजन आज ही संपन्न कराए गए।
न्यू स्टैंडर्ड पब्लिक स्कूल सलोन में शारदीय नवरात्रि के सातवें दिन रावण दहन कर विजय दशमी का पर्व बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया
