नो हेलमेट नो फ्यूल: बिना हेलमेट तेल लेने पहुंचे लोगो का  पंप पर हुआ चालान

Sara Samay News

सारा समय मीडिया

सलोन।नाे हेलमेट-नो फ्यूल का अभियान सोमवार को फिर शुरू हुआ। सलोन के पंपों पर बिना हेलमेट तेल लेने पहुंचे लगभग एक दर्जन से अधिक लोगों का  हुआ चालान। इस दौरान परिवाहन विभाग के अधिकारियों ने पंपकर्मियों को बिना हेलमेट आने वाले लोगों को तेल न देने की हिदायत।

सलोन स्थित पेट्रोल पंपों पर आधे से ज्यादा लोग ऐसे आए, हेलमेट नहीं लगाया था। हेलमेट न लगाने का कारण पूछा तो वह तरह के बहाने बनाते मिले।  परिवहन  अधिकारी रेहाना बनो पी टी ओ ने बताया कि शासन के द्वारा जो  अभियान चलाया जा रहा है जिसमें नो हेलमेट नो फ्यूल के साथ- साथ  जो गाड़िया बिना हेलमेट  रोड पर चल रही है उनपे निरंतर  विभागी  द्वारा कार्यवाही की जा रही है । इस दौरान पंप एसोसिएशन के पदाधिकारियों के साथ बैठकर कर उनको स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि वह किसी भी कीमत पर बिना हेलमेट आने वाले वाहन चालकों को तेल न दें। इसके लिए पंप अधिकारियों व कर्मचारियों को भी समझाया जाए। नियम के उल्लंघन पर पूर्ति विभाग के स्तर से कार्रवाई की जाएगी। पंप पर बड़े-बड़े होर्डिंग, बैनर लगाने के भी आदेश दिए गए हैं।

कुछ स्कूली बच्चे भी  में तेल डलवाने पहुचे । उनसे  हेलमेट न लगाने पर सवाल किया तो कहने लगा कि साहब यहीं स्कूल में पढ़ने आया था तो तेल लेने चला आया जिसके बाद स्कूली बच्चो के अभिभावकों से बात कर सख्त हिदायत दी गई ओर समझाया कि हादसा नजदीक या दूरी नहीं देखता। कभी भी हो सकता है। इसलिए हेलमेट लगाएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!