ऊंचाहार: सवैया मीरा गांव निवासी युवक जिला पंचायत में ठेकेदारी से निर्माण कार्य कराता है। शनिवार को कार्य पर था, तथा उसका परिवार निमंत्रण में सम्मिलित होने गया हुआ था। रात के समय अज्ञात चोरों ने दरवाजे पर लगे ताले को तोड़कर अलमारी से सोने चांदी के आभूषण समेत नगदी चुरा ले गए। पीड़ित महिला ने कोतवाली में तहरीर दी है।
गांव निवासी इंद्र बहादुर जिला पंचायत से कराए जाने वाले निर्माण कार्य में ठेकेदारी का कार्यकर्ता है। शनिवार को वह कार्यपात था। तथा उसकी पत्नी निर्मला देवी घर में ताला बंद कर बच्चों के साथ जगतपुर स्थित रिश्तेदार के यहां निमंत्रण में सम्मिलित होने गई थी। रविवार को घर वापस लौटने पर दरवाजे का टूटा ताला व खुली अलमारी देख उसके होश उड़ गए। देखा तो लगभग दो लाख कीमत के सोने चांदी के आभूषण व अलमारी में रखे तीन हजार रुपए गायब थे। पीड़ित का आरोप है कि कोतवाली में लिखित तहरीर देने के बावजूद भी जांच को देर शाम तक पुलिस मौके तक नहीं पहुंची। कोतवाल आदर्श कुमार सिंह ने बताया कि मामले की तहरीर मिली है, जांच कराकर कार्यवाही की जाएगी।