सारा समय मीडिया टीम
ऊंचाहार रायबरेली । विकास खंड की समितियों /धान क्रय केंद्रों पर धान की खरीददारी सुरु है ।आसानी से धान की बिक्री करके किसान संतुष्ट दिखाई दे रहे हैं।
मंगलवार की प्रातः सारा समय मीडिया की टीम ने क्षेत्र के किसुन दासपुर बीपैक्स की पड़ताल की गई ।
प्रातः के 9 बजे सेंटर पर सचिव अमित कुमार सहित दर्जनों किसान मिले जहां धान की खरीद का काम सुचारू रूप से चल रहा था ,कृषक दिलीप कुमार ने बताया कि प्रातः समय से धान की खरीद का काम सुरु हो चुका है ,अब आसानी से कृषक अपनी धान की बिक्री कर पा रहे हैं । सेंटर के सचिव अमित कुमार में बताया कि प्रतिदिन प्रातः 9 बजे से सायं 5 बजे तक धान की खरीद की जाती है।
अब तक सेंटर पर कुल 130 कुंतल धान की खरीद की जा चुकी है।