सारा समय मीडिया
ऊंचाहार रायबरेली । कोतवाली क्षेत्र में तैनात वन विभाग के दो कर्मचारियों पर घर में घुसकर महिला व उसकी बेटी से छेड़छाड़ का गंभीर आरोप लगा है।
पीड़िता ने मामले में डीएफओ ,सहित पुलिस अधिकारियों से मामले की शिकायत की है।
मामला ऊंचाहार कोतवाली के पूरे बैसन मजरे पयागपुर नदौरा का है।गांव निवासी एक महिला अपने आंगन में लगे वृक्ष की छटाई कर रही थी तभी दो अज्ञात व्यक्ति घर के भीतर घुस गए और घर में मौजूद उसकी बेटी और उसके साथ छेड़छाड़ करने लगे ,विरोध करने पर कहा कि वे वन अधिकारी हैं ,अगर विरोध किया तो कार्यवाही कर दूंगा ।चीखने चिल्लाने पर गांव के लोग इकट्ठा हो गये ।जिसपर दोनों व्यक्तियों की पहचान ब्रजेश और दिनेश नाम के व्यक्तियों के रूप में की गई ।महिला ने आप बीती कैमरे पर बताई है।
महिला ने बताया कि दोनों व्यक्ति वन विभाग में किसी पद पर तैनात हैं ।
पीड़िता ने डीएफओ ,सहित पुलिस अधिकारियों से मामले की शिकायत करने की बात कही है।
मामले में डीएफओ आशुतोष कुमार ने मामले की जांच करवाने की बात कही है।