श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयन्ती के अवसर पर 500 मातृशक्तियों को साड़ी का वितरण किया
इस अवसर पर एक दर्जन से अधिक नई सड़कों का ऊंचाहार विधायक ने लोकार्पण भी किया
सूरज शुक्ल
रायबरेली ।ऊंचाहार विधायक पूर्व कैबिनेट मंत्री मनोज कुमार पाण्डेय ने आज दीनषाह गौरा ब्लाक के मेलखा साहब ग्राम पंचायत के विषाल प्रांगण में श्री श्यामा प्रसाद मुखर्जी के जन्मोत्सव पर आयोजित विषाल कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये कहा कि श्यामा प्रसाद मुखर्जी देष और भारत के संविधान को एक नई दिषा देने का काम किया, श्री पाण्डेय ने कहा कि मुखर्जी पष्चिम बंगाल से संविधान सभा के लिए भी चुने गये थे उन्होंने क्षेत्रीय भाषाओं को सदैव महत्व दिया है, श्री पाण्डेय ने कहा कि एक भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी एवं अन्तर्राष्ट्रीय न्यायालय के न्यायाधीष तथा संविधान के मुख्य निर्माण कर्ता भी थे इन्होने ही भारतीय संविधान का प्रारूप तैयार किया था और निर्माण के समय संविधानिक सलाहकर बने।
श्री पाण्डेय ने कहा कि ऐसे महापुरूषों से ही आज भारत का लोकतंत्र मजबूत हुआ है श्री पाण्डेय ने कहा कि जेल में ही उनकी रहस्यमयी दुखद मृत्यु हो गयी थी, उन्होने काष्मीर को लेकर एक नारा दिया ‘‘नहीं चलेगा एक देष दो विधान, दो प्रधान और दो निशान’ श्री पाण्डेेय ने कहा कि आज हम सबको उनके जीवन से प्रेरणा लेते हुये देश लोकतांत्रिक मूल्यों को और उनकी सोच का मबूजत करने की वीणा उठाने की जरूरत है। आज जहां विघटनकारी शक्तियां जाति के नाम पर समाज को तोड़ना चाहती हैं और अखण्ड भारत को कमजोर करना चाहती हैं उस समय श्यामा प्रसाद मुखर्जी की सोच और नीति प्रासंगिक है। श्री पाण्डेय ने कहा कि इस क्षेत्र केे लोगों को सर्व अधिकार से सिंचित करना ही और समाज के अन्तिम कमजोर व्यक्ति को आगे बढाना ही उनका सपना है। ‘‘इस अवसर पर श्री पाण्डेय ने कहा कि 500 से अधिक मातृशक्तियों को साड़ी वितरण कर उन्हें मिष्ठान खिलाकर सम्मानित करने का काम किया, तथा श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी के जन्मोत्सव पर लगभग 3 करोड़ की लागत से एक दर्जन से अधिक सड़कों का लोकार्पण कर जनता को समर्पित किया।
कार्यक्रम के आयोजक प्रधान राजेश यादव, प्रधान रवीन्द्र पाण्डेय, प्रभारी श्री अशोक मिश्रा, प्रधान अखिलेष यादव, सुधार पासवान, प्रधान शुभेन्द्र सिंह, प्रधान राम लोटन पटेल, जिला पंचायत सदस्य राम बक्ष लोधी सहित हजारों की संख्या में लोग उपस्थित रहे। श्री पाण्डेय ने सर्वप्रथम श्यामा प्रसाद मुखर्जी की प्रतिमा पर तिलक लगाकर पुष्प् गुच्छ से माल्यार्पण किया।