सारा समय न्यूज नेटवर्क
सलोन रायबरेली। दीपावली पर्व को देखते हुए अग्निशमन सुरक्षा की दृष्टिकोण से सुदूर ग्रामीण क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय गौवा बाजार व सरोजिनी कान्वेंट स्कूल सूची में बच्चों एवं उपस्थित स्टाफ को अग्नि सुरक्षा के उद्देश्य से दीपावली पर्व मनाने में सावधानियां के बारे में जागरूक किया गया। सलोन स्टेशन प्रभारी गोपीचंद मिश्र द्वारा दीपावली एवं प्रकाश पर्व से संबंधित बच्चों को जानकारी दी गई और बताया गया कि प्रदूषण और लोगों की जान माल की रक्षा की दृष्टि से पर्व को इस प्रकार मनाएं कि किसी प्रकार का जानी और माली नुकसान ना हो। विद्यालय के प्रधान अध्यापक मोहम्मद वसीम ने फायर ब्रिगेड के सी एफ ओ रायबरेली को धन्यवाद देते हुए कहा कि इस प्रकार सभी विद्यालय में जागरूकता अभियान चलाकर बच्चों के साथ-साथ अभभिवावकों को जागरुक किए जाने की यह अनूठी पहल है। विद्यालय के समस्त स्टाफ के साथ-साथ भारी संख्या में ग्रामीण भी मौजूद रहे।