सारा समय न्यूज नेटवर्क
सलोन,रायबरेली।कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के बीच सियासी लड़ाई जगजाहिर है।मंगलवार को एक दिवसीय दौरे पर कार्यकर्ताओ से संवाद करने सलोन विधानसभा के सूची,पारी,झारखंडेश्वर मन्दिर मटका, कमसिन धाम बगहा सलोन,बसंतगंज आदि जगहों पर सांसद स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा है।उन्होंने कहा कि लोगो के नाम बदलते, गांव बदलते सुना है, लेकिन परिवार बदलते किसी ने नहीं सुना होगा।स्मृति ने बोली कि राहुल गांधी ने वायनाड में कहा कि वायनाड उनका परिवार है और वहां के लोग वफादार हैं।ईरानी ने कहा,इसका मतलब यह हुआ कि पन्द्रह साल तक जहां के वह सांसद रहे उस अमेठी के लोग वफादार नहीं हैं। वह वायनाड में जाकर अमेठी को गालियां देते हैं।उन्होंने कहा की आप सभी ने कभी सलोन क्षेत्र में ऐसा सांसद नहीं देखा होगा जो गांव में खड़े होकर नालियों की साफ सफाई करवाया हो। लेकिन आप सब ने मुझे बहन माना तो मैंने बहन का फर्ज बखूबी निभाया है।सांसद ने अपना संवाद जारी रखते हुए कहा कि गरीबी झेलकर अपनी मेहनत, लगन ईमानदारी के बल देश के प्रधान सेवक बने नरेन्द्र मोदी को कांग्रेस पचा नहीं पा रहा है।स्मृति ईरानी ने चुटकी लेते हुए कहा कि न भाई न बहन, अब जीजा भी अमेठी से ताल ठोकने को तैयार है,कहा कि अगर ऐसा हुआ तो जमीन बचाओ आंदोलन करना पड़ेगा।इस मौके पर विधायक अशोक कोरी,दिलीप यादव,राजेन्द्र चतुर्वेदी,चन्द्रशेखर रस्तोगी,चन्द्रशेखर सिंह,आकाश सिंह,अजय विश्वकर्मा,आकाश सिंह,प्रदीप गुप्ता,वीरू सिंह ,शेर अली,सुनील साहू,दिनेश साहू रीता देवी आदि लोग मौजूद रहे।