सारा समय मीडिया
ऊंचाहार । कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासिनी युवती को क्षेत्र के ही एक युवक से मोबाइल वार्ता के दौरान प्रेम हो गया।
दिलफेंक आशिक मिजाज युवक ने युवती को अपने प्रेम जाल में फांसने के चक्कर में उसके साथ शादी रचाने के लुभावने वादे किए बात आगे बढ़ी तो युवक ने युवती से शारीरिक संबंध भी बनाए लेकिन आगे चलकर पूरे मामले का भंडाफोड़ हो गया और दोनो परिवारीजनों को मामले की खबर हो गई तो युवक के बड़े भाई ने अपने भाई की शादी युवती से करने से मना कर दिया और युवती के पिता पर शादी न करने का दबाव बनाने लगा ।
अब ऐसी स्थिति में मामला कोतवाली पहुंच गया ।
युवती के पिता ने मामले की लिखित तहरीर पुलिस को देकर पुत्री के साथ दुष्कर्म करने का युवक पर आरोप लगा दिया ।
पूरे मामले की छानबीन पुलिस ने की और बाद दोनो पक्ष आपसी सुलह पर तैयार हो गए।
मामले के संबध में क्षेत्र के संभ्रांत व्यक्तियों के समक्ष दोनो पक्षों के मध्य इस बात पर मामला सुलह हुआ कि बीती 05 अक्टूबर को लड़का और लड़की कोर्ट में शादी का अनुबंध लिखवाएंगे ।
लेकिन नियत तिथि भी बीत गई और लड़का पक्ष सुलहनामा से मुकर गया ऐसी स्थिति में पीड़िता का मायूस पिता पुनः कोतवाली पहुंचा और न्याय की गुहार लगाई है।