सारा समय न्यूज नेटवर्क
ऊंचाहार-तेज रफ्तार स्कोर्पियो ने अनियंत्रित होकर ई रिक्शा समेत साइकिल सवार को टक्कर मार दिया, घटना में कुल चार लोग घायल हो गये, जिसमें सभी घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद सीएचसी से जिला अस्पताल रेफर किया गया है।
ब्रहमौली तिराहे के पास लखनऊ प्रयागराज मार्ग पर शनिवार की सुबह तेज रफ्तार स्कोर्पियो ने पीछे से ई रिक्शा को टक्कर मारकर सड़क किनारे साइकिल सवार को भी टक्कर मार दी, जिसमें ई रिक्शा सवार अरविंद कुमार 22 वर्ष निवासी गौंती थाना सुल्तानपुर घोष जनपद फतेहपुर,संगम चन्द्र जायसवाल 40 वर्ष निवासी कुशवापुर थाना संग्रामगढ़ जनपद प्रतापगढ़, अमन 42 वर्ष निवासी पर्वत का पुरवा मजरे अरखा तथा साइकिल सवार शमशेर 50 वर्ष निवासी वाजिदपुर थाना नवाबगंज जनपद प्रतापगढ़ गंभीर रूप से घायल हो गये, राहगीरों की सूचना पर पहुंची एम्बुलेंस ने घायलों को सीएचसी पहुंचाया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद सभी घायलों को जिला अस्पताल रेफर किया गया है।
सीएचसी अधीक्षक डॉ मनोज शुक्ल ने बताया कि सड़क दुर्घटना में घायल चार लोग सीएचसी आये थे, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया है।