सारा समय न्यूज नेटवर्क
सलोन,रायबरेली।ऊँचाहार मार्ग पर बीती रात डीसीएम ट्रक ने मौरंग व्यवसाई बाइक सवार युवक को कुचल दिया।जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।वही घटना को अंजाम देकर भाग रहे डीसीएम चालक को ग्रामीणों ने दौड़ा कर पकड़ लिया।वही आक्रोशित ग्रामीणों ने चालक की धुनाई करने के बाद आरोपी को पुलिस के हवाले कर दिया गया।पुलिस ने मृतक युवक के भाई की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत किया है।सलोन नगर के मोहल्ला पैगम्बरपुर पूर्वी ऊँचाहार रोड निवासी गिट्टी मौरंग व्यवसाई देशराज साहू उर्फ रज्जन (35)पुत्र दुर्गा प्रसाद साहू बुधवार की शाम साढ़े सात बजे के करीब जरूरी काम से तेराहो की तरफ गया हुआ था।करीब साढ़े नौ बजे छोटे भाई कपूरचंद साहू ने फोन करके देशराज को जल्दी घर लौटने को कहा था।लगभग दस बजे जरूरी कार्य समाप्त करके युवक बाइक से घर लौट रहा था।इसी बीच सलोन से ऊँचाहार की ओर जा रही अनियंत्रित ओवरलोड डीसीएम(ट्रक) ने युवक की बाइक में टक्कर मार दी।वही टक्कर लगते ही युवक डीसीएम के पिछले चक्के के नीचे गिर गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई।वही ट्रक चालक करीब सौ मीटर तक युवक के शव को घसीटता चला गया।इसी बीच स्थानीय लोगो ने दौड़ाकर आरोपी डीसीएम चालक को पकड़ लिया।वही मौके पर मौजूद आक्रोशित भीड़ ने चालक की जमकर पिटाई कर दी।इसके बाद आरोपी को पुलिस के हवाले कर दिया गया।कोतवाली प्रभारी श्याम कुमार पाल ने बताया कि पंचायत नामा भरकर शव को पीएम के लिए भेज दिया गया है।गाड़ी चालक दोनो पुलिस की हिरासत में है।मृतक के भाई प्रदीप कुमार की तहरीर पर आरोपी चालक रमेश कुमार के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत किया गया है।