जिला पंचायत रायबरेली से हो रहा है सामुदायिक शौचालय का निर्माण
ऊंचाहार रायबरेली ।भ्रष्टाचार मुक्त उत्तर प्रदेश वाले सरकार के दावे पर ठेकेदार पलीता लगाने में कोई कोर कसर नही छोड़ रहे हैं ।
लगातार निर्माण कार्यों में खुलेआम घटिया सामग्री लगाई जा रही है और जिम्मेदार अधिकारी हाथ पर हाथ रखकर बैठे हुए हैं ।
कुछ ऐसा ही मामला ऊंचाहार विकासखंड के जमुनापुर मुख्य चौराहे का है जहां जिला पंचायत रायबरेली द्वारा एक कार्यदाई संस्था से सामुदायिक शौंचालय का निर्माण करवाया जा रहा है।
बीती शाम घटिया निर्माण की खबर का प्रसारण सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म पर हुआ लेकिन फिर भी अधिकारियों के जूं तक नहीं रेंगी ।
पप्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार प्रातः से पुनःलगातार घटिया सामग्री से निर्माण कार्य कर बीम की ढलाई का कार्य जारी है।
मामले में कार्यवाही न होने पर जिम्मेदारों की कार्यशैली पर भी तरह तरह के सवाल उठने लगे हैं।