जगतपुर में मानसिक विक्षिप्त युवक को चोर समझकर ग्रामीणों ने पकड़ा,बिजली के खंभे में बांधकर पीटा 

Sara Samay News

सारा समय न्यूज नेटवर्क

रायबरेली। जगतपुर थाना क्षेत्र के जढ़ाई गांव में गुरुवार शाम धान के खेत में छुपे एक युवक को ग्रामीणों ने चोर समझकर पकड़ लिया । आक्रोशित ग्रामीणों ने युवक को खंभे से बांधकर जमकरपिटाई कर दी। घटना का 35 सेकंड का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें ग्रामीण युवक को लात-घूसों और डंडों से पीटते नजर आ रहे हैं। ग्रामीणों ने युवक को पुलिस को सौंपा, शाम करीब 4 बजे ग्रामीणों ने एक युवक को खेत में छुपा देखा और शोर मचाना शुरू कर दिया। देखते ही देखते भीड़ इकट्ठा हो गई और युवक को पकड़कर खंभे से बांध दिया गया। इसके बाद उसे लात-घूसों और डंडों से पीटा गया। घटना के बाद ग्रामीणों ने युवक को पुलिस के हवाले कर दिया। युवक की पहचान धर्मेंद्र पुत्र चंद्रभान, निवासी सारी खेड़ा, थाना बछरावां के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि वह मानसिक रूप से विक्षिप्त है और भटकते-भटकते बछरावां से करीब 50 किलोमीटर दूर जगतपुर क्षेत्र पहुंच गया था। थानाध्यक्ष पंकज त्यागी ने बताया कि ग्रामीणों की शिकायत पर युवक को हिरासत में लिया गया है। प्रारंभिक जांच में वह मानसिक रूप से विक्षिप्त प्रतीत हो रहा है। उसके घरवालों को बुलाकर बातचीत की गई है और आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!