सलोन।विश्व व्यापी विश्व का सबसे बड़ा छात्र संगठन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के इकाई का गठन परैया,छतोह में किया गया। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ग्रामीण शिक्षा व्यवस्था, अनुशासन तथा ज्ञानशील एकता के भाव से सदैव पर रहेंगे।नगर अध्यक्ष विनय ओझा ,नगर मंत्री आत्मप्रकाश, नगर संयोजक संस्कार दुबे, नगर संयोजक सौरभ, उपाध्यक्ष अनंतराम ,नगर सहमंत्री दीपक कौशल, मयंक मिश्रा,श्रवण कुमार,अनूप अग्रहरि,अभिषेक शुक्ला तथा सदस्य व कार्यकर्ता, धर्मेंद्र,प्रमोद, जितेंद्र,नमन सूरज, अमन,राहुल, जवेंद्र आदि को दायित्व से आच्छादित किया गया।
इकाई गठन में विभाग संगठन मंत्री आकाश ,यश श्रीवास्तव एसएमएस प्रांत संयोजक तथा विद्याभारती के पूर्व छात्र अक्षय शास्त्री व गौरव सिंह की उपस्थिति में आगे की योजना व्यवस्था रचना की गई ।