ऊंचाहार रायबरेली। एनटीपीसी गेट नंबर दो स्थित सर्राफा व्यवसाई की दुकान मे सेंध लगाकर अज्ञात चोरों ने नगदी समेत करीब 12 लाख कीमत के आभूषण चुरा ले गए थे। पांच महीने बीत जाने के बावजूद भी पुलिस चोरियों के खुलासे में नाकाम साबित हो रही है। जिसको लेकर आक्रोशित व्यवसाईयों में प्रदर्शन किया है।
बिकई गांव निवासी केदारनाथ सोनी एनटीपीसी गेट नंबर दो के सामने किराए की दुकान में सराफा का व्यापार करता है। 30 जून की रात चोरों ने दुकान की पीछे की दीवार में सेंध लगाकर दुकान से करीब 12 लाख के जेवराज समेत 25 हजार नगदी चुरा ले गए। अगले ही दिन पीड़ित ने कोतवाली में तहरीर देकर रिपोर्ट दर्ज कराई थी। व्यवसाई सुनील अग्रहरि, पप्पू पांडेय, राहुल प्रजापति, राकेश पटवा समेत दर्जनों की संख्या में दुकानदारों ने पुलिस के रवैया के खिलाफ आक्रोश जताते हुए कहा कि घटना को हुए पांच महीने बीत चुके हैं। लेकिन पुलिस अभी तक चोरी के खुलासे में नाकाम साबित हो रही है। ऐसे में पूर्व में आसपास की दुकानों में हुई आधा दर्जन चोरियों में संलिप्त चोरों तक पहुंचने में पुलिस नाकाम साबित हुई है। कोतवाल आदर्श कुमार सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। जल्द ही चोरों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।