ऊंचाहार-लोडर से घर वापस लौट रहे युवक की दबंगों ने रास्ते में रोककर पिटाई कर दी,पीड़ित ने कोतवाली में नामजद तहरीर देकर कार्यवाई की मांग की है।
पूरे तुला मजरे कोटराबहादुर गंज गाँव निवासी सोनू कुमार की पूरे चितऊ गाँव के पास टेंट हाउस की दुकान है, उसका कहना है कि गुरुवार की दोपहर वो ऊंचाहार से लोडर लेकर दुकान जा रहा था, आरोप है कि अकोढ़िया गाँव में चार लोगों ने रास्ते में रोककर हॉकी व लोहे की रॉड से उसे मारपीट कर घायल कर दिया, पीड़ित ने कोतवाली में नामजद तहरीर देकर कार्यवाई की मांग की है।
कोतवाल अनिल कुमार सिंह ने बताया कि मामले की जांच कराकर आवश्यक कार्यवाई की जायेगी।