रायबरेली । ऊंचाहार कोतवाली क्षेत्र के पूरे रम्मा मजरे गंगोली में अज्ञात चोरों ने घर में लगभग तीन लाख रुपए की कीमत के जेवरात पार कर दिए ,आरोप है कि इसके अलावा घर में रखी लगभग आठ हजार रुपए की नकदी भी चोर पर कर ले गए ।
मामले की लिखित तहरीर स्थानीय पुलिस को दी गई लेकिन कोई भी कार्यवाही न होता देख पीड़ित पुलिस अधीक्षक की चौखट पर पहुंचा और न्याय की गुहार लगाई।
गांव निवासी प्रेम सिंह बीती 6 अक्टूबर की शाम परिजनों संग खेत गया था ।
बताया जा रहा है कि प्रेम की दोनो बहुओं के जेवरात अनाज के ड्रम में रखे हुए थे ,जब परिजन खेत से घर लौटे तो देखा कि ड्रम का ताला टूटा हुआ है ।
खोजबीन करने पर उसमे रखे लगभग तीन लाख रुपए के जेवरात व लगभग आठ हजार रुपए की नकदी नही थी ।
मामले की शिकायत स्थानीय पुलिस से लिखित रूप से की गई लेकिन संतोषजनक कार्यवाही न होता देख शनिवार की प्रातः पीड़ित परिवार मामले को लेकर पुलिस अधीक्षक की चौखट पर पहुंचा ।
उधर कोतवाली निरीक्षक आदर्श कुमार सिंह ने बताया कि कल देर शाम मामले की तहरीर मिली थी जिसपर हल्का इंचार्ज को जांच के लिए भेजा गया था ।मामले की छानबीन की जा रही है ,प्रथम दृष्टया मामला संदिग्ध प्रतीत हो रहा है जल्द ही मामले का पर्दाफाश किया जायेगा।
घर में घुसकर चोरों ने पार कर दिए नकदी समेत कीमती जेवरात,कोतवाल ने कहा, की जा रही है मामले की जांच
