गौ आश्रम से पैदल चलकर महाकुंभ और फिर जलभरकर काशी विश्वनाथ धाम जाकर जलाभिषेक करेंगे गौ सेवक

Sara Samay News

सारा समय न्यूज नेटवर्क

ऊंचाहार रायबरेली। गौ आश्रम से संकल्प पदयात्रा निकालकर महाकुंभ  स्नान और फिर संगम से जलभरकर काशी स्थित बाबा विश्वनाथ जी के जलाभिषेक करने का सकल्प लेकर गौसेवक आज सवैया मीरा स्थित गिर गौ आश्रम से पैदल यात्रा करते हुए संगम स्नान के लिए निकलेंगे ।

सवैया तिराहा स्थित एक रेस्टोरेंट में पत्रकार वार्ता के दौरान जानकारी देते हुए गौ सेवक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ सुनील और गौर सेवक अंकित मौर्य ने बताया कि शुक्रवार को लगभग 11 बजे  हम दोनों लोगों की यात्रा प्रारंभ होगी ,इस यात्रा में कई और साथी भी शामिल होने की बात कह रहे हैं ।

गौ वंश संरक्षण के मामले में पर चिंता जाहिर करते हुए रघुराज प्रताप सिंह ने कहा कि सरकार भले ही गौ संरक्षण करने की बात कर रही हो,प्रयास भी कर रही हो लेकिन निचले स्तर पर सरकार के अधीन जिम्मेदारों की उदासीनता की वजह से गौ वंश सड़कों पर छुट्टा घूम रहे हैं और आगे चलकर वो दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं और स्थानीय  पशु चिकित्सा अधिकारी की उदासीनता तो देखिए उनको जब घटना की जानकारी दी जाती है तो वे कहते हैं कि वे किसी राजा साहब की गायों का इलाज करते हैं,इतना टाइम मेरे पास नहीं है।

उन्होंने कहा कि यदि मुझे जिले का कोई एक क्षेत्र दे दिया जाए और संबंधित विभागों का सपोर्ट मिल जाए तो महज कुछ महीनों में ही गौ वंश संरक्षित हो जाएंगे । कार्यक्रम के दौरान पत्रकारों को अंगवस्त्र पहनाकर उनका सम्मान किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *