ऊंचाहार रायबरेली । विकास खंड की गोकना ग्राम पंचायत के पंचायत सचिवालय पर रात के अंधेरे में अराजकतत्वो ने जेसीबी चलवाकर क्षतिग्रस्त कर दिया गया।
घटना की सूचना पर पीआरबी टीम जांच में जुट गई है।
उधर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि ने स्थानीय अराजकतत्वों पर अंदेशा जताते हुए सचिवालय को क्षतिग्रस्त किए जाने की बात कही है।
ग्राम पंचायत के गोकना गांव भीतर ग्राम पंचायत का सचिवालय स्थित है जिसकी मरम्मत और एक मार्ग निर्माण करवाए जाने को लेकर लगातार अधिकारियों को प्रार्थना पत्र दिए जा रहे थे ।
ग्राम प्रधान प्रतिनिधि ब्रजेश यादव ने बताया कि राजनैतिक द्वेष वश पंचायत सचिवालय को क्षतिग्रस्त किया गया है।