ऊंचाहार-गुम हुए आधा दर्जन मोबाइल फोन को सीसीटीएनएस टीम ने सर्विलांस सेल की मदद बरामद करके मालिको के सुपुर्द किया है।
बीते दिनों क्षेत्र के आधा दर्जन लोगों के ऐंड्रॉयड मोबाइल फोन गुम हुए थे, सभी उपभोक्ताओं ने ऑनलाइन रिपोर्ट दर्ज कराई थी, कोतवाली की सीसीटीएनएस टीम के मुख्य आरक्षी प्रवीण शुक्ला ने अपने सहयोगी आरक्षी कुशल कुमार व श्रुति यादव के साथ सर्विलांस सेल की मदद से गुम हुए सभी मोबाइल फोन को बरामद कर रविवार को कोतवाली में उनके मालिकों के सुपुर्द किया।
कोतवाल आदर्श कुमार सिंह ने बताया कि अलग अलग कम्पनियों के आधा दर्जन गुम हुए मोबाइल फोन को बरामद कर उनके मालिकों के सुपुर्द किया गया है।