ओवरलोडिंग और खुली हवाओं में उड़ती धूल से परेशान हैं क्षेत्रीय लोग
हर शाम हाथों में झाड़ू लेकर अपनी दुकानों और मकानों के सामने सड़कों पर दिखते हैं लोग
सारा समय न्यूज नेटवर्क
ऊंचाहार । क्षेत्र के सूची खरौली मार्ग पर रामचंद्रपुर के पास सड़कों पर झाड़ू लिए दिख रहे लोग कोई सफाई कर्मी नहीं हैं बल्कि एनएच निर्माण में मिट्टी धुलाई के कार्य में लगे ओवरलोड डम्फरों से परेशान क्षेत्रीय लोग हैं जो खुली हवाओं के साथ डंफरों से उड़ने वाली धूल से परेशान है ,इलाकाई लोग बताते हैं कि उक्त डंफरों में ओवरलोड मिट्टी भरी जाती है जिससे सड़कें टूट रहीं है और खुली हवाओं के साथ बराबर मिट्टी उड़ रही है।
जिससे हम लोगों का जीना दूभर हो गया है ,मजबूरन इन्हे हर रोज झाड़ू आदि लेकर सड़कों पर उतरना पड़ता है।
प्रदर्शित तस्वीर मंगलवार की सायं लगभग 5 बजे की है जिसमें क्षेत्रीय लोग सामूहिक रूप से सड़कों की सफाई में जुटे हैं।
परेशान लोगों ने जिलाधिकारी से मामले में कार्यवाही की मांग की है।
इस मौके पर रामरतन मौर्य,नीरज गुप्ता,चंद्रभवन गुप्ता,गुड्डू चौरसिया ,अनुज सिंह ,आदि लोग मौजूद थे ।