सारा समय मीडिया
ऊंचाहार रायबरेली । सावधान अब गंगा एक्सप्रेस वे में अधिग्रहीत की गई भू स्वामियों को तहसील क्षेत्र के एक बड़े गिरोह द्वारा टारगेट किया जा रहा है और उनके खातों से रुपयों की फर्जी तरीके से निकासी कर रहा है।
मामले का खुलासा तब हुआ जब एक भूस्वामी के खाते से फर्जी तरीके से दस हजार रुपए निकाल लिए गए और भू स्वामी मामले की शिकायत लेकर कोतवाली पहुंच गया ।
मामले में कोतवाली पुलिस जांच में जुट गई है।
मामला कोतवाली क्षेत्र के छिपिया मजरे इटौरा बुजुर्ग गांव का है ।गांव निवासी भू स्वामी कमलेंद्र बहादुर सिंह की भूमि गंगा एक्सप्रेस वे निर्माण में अधिग्रहीत की गई है जिसका मुआवजा उसके खाते में आया था आरोप है कि स्थानीय तहसील क्षेत्र के एक बड़े गिरोह द्वारा केवल उन्हीं लोगों के बैंक खातों को टारगेट किया जा रहा है जिनकी जमीनें गंगा एक्सप्रेस वे निर्माण में अधिग्रहीत की गई है ।
कोतवाल आदर्श कुमार सिंह का ने बताया कि तहरीर के आधार पर मामले की जांच करवाई जा रही है,जांच के पूरी होने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि पीड़ित का पैसा खाते से कैसे कटा।