सारा समय मीडिया
रायबरेली ।बीती 25.02.2025 को प्रार्थिनी बानो पत्नी मो० शमीम ने थाना लालगंज पर प्रा०पत्र देकर बताया कि दिनांक 19.02.2025 को समय करीब 12 बजे दिन में वह गांधी चौराहे से चिकमण्डी के लिए ई-रिक्शा में बैठने आई तो अज्ञात महिलाए एवं अज्ञात पुरुष ई-रिक्शा में बैठने के लिए झगडने लगे और आपस मे धक्का मुक्की करने लगे। उसी बीच उसके गले से सोने की चैन उक्त अज्ञात लोग चोरी करके फरार हो गए। काफी तलाश करने बाद उक्त अज्ञात लोगों का कोई पता नहीं चला। प्राप्त प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना लालगंज पर मु0अ0सं0-0081/2025 धारा-304(1) बीएनएस बनाम अज्ञात अभियोग पंजीकृत किया गया तथा टीमें गठित कर घटना के खुलासे हेतु प्रयास किया जा रहा था।
इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक व क्षेत्राधिकारी लालगंज के कुशल पर्यवेक्षण में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध कृत कार्यवाही के अन्तर्गत आज दिनांक 28 फरवरी 2025 को मुखबिरखास की सचूना पर थाना लालगंज व सर्विलांस एसओजी की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0-0081/2025 धारा-304(1)/317(2)/3(5) बीएनएस से संबंधित अभियुक्तगण। सुमन उर्फ लीलम 2. रेशमा 3. बिरजू उर्फ चुलबुल 4. आकाश 5. कन्हैया प्रसाद 6. मनोज कुमार को चोरी के सामान के साथ थाना क्षेत्र के तौधकपुर मोड़ के पास से नियमानुसार गिरफ्तार किया गया है। जिनके विरुद्ध थाना स्थानीय पर विधिक कार्यवाही करते हुए न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा रहा है। इनके अपराध करने का नायाब तरीका था ,ये चार पहिया वाहन से अपने साथियों के साथ भीड़-भाड़ बाजार या मेला और मन्दिर में जाकर महिलाओं की निगरानी कर मौका पाकर सोने का सामान, चैन, झुमका आदि चुरा लेना/खींच लेना ।पकड़ी गयी दोनों महिलाओं से पूछताछ करने पर बताया गया कि दिनाँक 19.02.2025 को मेरे साथी हमें स्कार्पियों कार से लाकर लालगंज बाजार में छोड़कर दूर से निगरानी कर रहे थे, कि गांधी चौराहा लालगंज से चैन पहनी महिला को देखकर हम भी ई-रिक्शा में बैठ गये और ई-रिक्शा पर बैठी हुई महिला के गले से सोने की चैन को आपस में झगड़ा कर मौका पाकर खींच लिया और अपने साथियों को बुलाकर वहा से चले गये थे। आज भी हम लोग थाना लालगंज क्षेत्र अन्तर्गत बाल्हेश्वर मन्दिर में कई महिलाओं के साथ चोरी करने का कई बार प्रयास किया लेकिन कामयाब नही हो पाये, शाम तक हम लोग लगे हुए थे और वापस जाने के लिए थाना लालगंज क्षेत्र अन्तर्गत तौधकपुर मोड़ के पास अपने साथियों का इंतजार कर रहे थे कि पुलिस द्वारा हम दोनों के साथ हमारे साथियों को भी पकड़ लिया।
गिरफ्तार अभियुक्तगणों में सुमन उर्फ लीलम पत्नी बिरजू निवासी लखनापार थाना बड़हलगंज जनपद गोरखपुर ,रेशमा पत्नी आकाश निवासी लखनापार थाना बड़हलगंज जनपद गोरखपुर,बिरजू उर्फ चुलबुल पुत्र सुकरू प्रसाद निवासी लखनापार थाना बड़हलगंज जनपद गोरखपुर,आकाश पुत्र सुनील प्रसाद निवासी लखनापार थाना बड़हलगंज जनपद गोरखपुर,कन्हैया प्रसाद पुत्र सुनील प्रसाद निवासी लखनापार थाना बड़हलगंज जनपद गोरखपुर, व मनोज कुमार पुत्र रामकेश निवासी खालिशपुर थाना कप्तानगंज जनपद आजमगढ़ शामिल हैं ।इनके पास से 01 सोने की चैन 9475/- रुपये नगद व 01 स्कॉर्पियों कार से0 UP 53EJ6440 (घटना में प्रयुक्त) की बरामदी की गई है ।