खबर प्रकाशन के बाद विद्यालय जाँच करने पहुंची खंड शिक्षा अधिकारी

Sara Samay News

 

बच्चों और स्टॉफ से पूछताछ के बाद जारी की गई प्रधानाचार्य सहित सहायक अध्यापक और महिला अनुदेशक को  नोटिस 

सारा समय न्यूज नेटवर्क

  ऊंचाहार। विकास खंड के  उच्चप्राथमिक विद्यालय जमुनापुर से  लागातार आ रही सहायक अध्यापक की शिकायत के बाद आखिरकार खंड शिक्षा अधिकारी ऋचा सिंह मामले की जाँच के लिए विद्यालय पहुंच ही गई। सहायक अध्यापक शैलेन्द्र यादव पर शराब के नशे में विद्यालय आने और बच्चों तथा  महिला अनुदेशक से अभद्रता व जबरदस्ती करने जैसे आरोप लगे थे मामले को सारा समय ने प्रमुखता से उजागर किया जिसपर खंड शिक्षा अधिकारी ऋचा सिंह ने मौके ओर पहुंचकर मामले की पड़ताल की। विद्यालय पहुंचकर खंड शिक्षा अधिकारी ने बच्चों और स्टॉफ से पूरे मामले की गहनता से जानकारी ली जिसके बाद विद्यालय के प्रधानाचार्य बीरेंद्र कुमार, सहायक अध्यापक शैलेन्द्र कुमार और महिला अनुदेशक प्रज्ञा मौर्या को नोटिस जारी करके दो दिनों के भीतर जवाब माँगा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *