कोटेदार ने लिखित रूप से कहा कि वह कम राशन की भरपाई करेगा
मामले को लेकर संबंधित अधिकारी अभी भी संजीदा नहीं
सारा समय मीडिया
ऊंचाहार रायबरेली । कोटेदार द्वारा राशन देने में घटतौली करने के मामले को सारा समय अखबार में प्रमुखता से उजागर करने के बाद अधिकारियों ने मामले को गंभीरता से लिया है ,मामले में अधिकारियों के हस्तक्षेप के बाद कोटेदार ने घटतौली को स्वीकारते हुए उसकी भरपाई करने की बात लिखित रूप से स्वीकार कर ली है ।
मामला रोहनिया विकास खंड के खिरोधरपुर ग्राम पंचायत का है ।ग्राम पंचायत के अंतर्गत उच्च प्राथमिक विद्यालय में बच्चों के राशन में कोटेदार द्वारा घटतौली की जा रही थी ।मामले की शिकायत विद्यालय के प्रधानाचार्य द्वारा खंड शिक्षा अधिकारी से की गई थी ।
प्रकरण को सारा समय ने प्रमुखता से उजागर किया जिसके बाद हरकत में आए अधिकारियों के हस्तक्षेप के बाद कोटेदार व कोटेदार पुत्र ने खंड शिक्षा अधिकारी और ग्राम प्रधान के समक्ष तौल में कम निकले राशन की भरपाई करने की बात लिखित रूप से स्वीकार करते हुए मामले का सुलहनामा लिखा है ।
लेकिन मामला गंभीर है कि जब बच्चों के राशन में कोटेदार द्वारा घट तौली की जा रही थी तो भला आमजन के राशन में कोटेदार किस प्रकार से कांड करता होगा हालांकि मामले में अधिकारी किसी भी प्रकार की ठोस कार्यवाही करने के मूड में दिखाई नहीं दे रहे हैं।