ऊंचाहार रायबरेली।ऊसर,बंजर , तालाब, व कब्रिस्तान की भूमि पर भी अब भूमफैयाओं की नजरें टेढ़ी हो गई हैं ।
बुधवार को जिलाधिकारी के तहसील निरीक्षण के दौरान फरियादी ने अपनी फरियाद जिलाधिकारी के सामने रखी और लिखित रूप से बताया कि नगर के भू माफिया अब सुरक्षित जमीनों पर भी प्लाटिंग कर रहे हैं जिलाधिकारी ने मामले में सख्ती दिखाते हुए एसडीएम को जांच कार्यवाही के लिए निर्देशित किया है
।
नगर के वार्ड नंबर 5 सराय मोहल्ला निवासी सलीम कुरैशी ने जिलाधिकारी को दिए प्रार्थना पत्र में बताया है कि नगर के नाजिर हैदर ,नासिर हैदर ,पुत्रगण अली अख्तर व अन्य भू माफियाओं ने ग्राम ऊंचाहार की भूमि गाटा संख्या 4141,4142,4143,4139, व 4132 लगभग 50 बिस्वा भूमि पर अवैध कब्जा करके उसपर प्लाटिंग की जा रही है ।
आवेदक ने प्रार्थना पत्र में बताया है कि धारा 24 के तहत पैमाईश हेतु न्यायालय उपजिलाधिकारी के समक्ष वाद भी दायर है जिसमे पैमाईश के लिए आदेश भी हो चुका है लेकिन क्षेत्रीय लेखापाल और भूमाफियाओं की साठ गांठ के चलते भूमि की पैमाईश नही हो पा रही है और भू माफिया बराबर प्लाटिंग कर रहे हैं।