बालिकाओं के सशक्तिकरण में मीना मंच कार्यक्रम बना सशक्त
सारा समय मीडिया
सलोन. रायबरेली।राज्य परियोजना कार्यालय लखनऊ द्वारा दिए गए दिशा निर्देश पर जनपद में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राहुल सिंह के मार्गदर्शन में सभी पूर्व माध्यमिक एवं कंपोजिट तथा केजीबीवी में 24 सितंबर को मीणा दिवस का आयोजन किया गया। इसी क्रम में केजीबीवी सूची में मीणा दिवस का आयोजन किया गया जिसमें शामिल हुए खंड विकास अधिकारी शशि कुमार तिवारी ने कहा कि बालिकाओं के सशक्तिकरण में मीना मंच कार्यक्रम काफी प्रभावशाली साबित हुआ है। बालिका शिक्षा रिसोर्स पर्सन प्रभारी मीना मंच एस.एस पाण्डेय ने बताया कि मीना मंच कार्यक्रम के माध्यम से बालिकाओं में डर संकोच एवं झिझक दूर हुआ है और खुलकर बात करने निर्णय लेने और नेतृत्व करने की क्षमता में विकास हुआ है। फूड इंस्पेक्टर कंचन तिवारी द्वारा बालिकाओं के अच्छे स्वास्थ्य के लिए महत्वपूर्ण जानकारी दी गई। कार्यक्रम में ग्राम प्रधान अनीता देवी .विद्यालय वार्डन नीलम वर्मा. पूर्ण कालिक शिक्षिका प्रतिभा सिंह मीना मंच सुगमकर्ता.अपूर्वा श्रीवास्तव संदीपिका प्रतिष्ठा सहित अन्य स्टाफ उपस्थित रहा। कार्यक्रम के दौरान प्रतिभाशाली बालिकाओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन प्रतिभा सिंह एवं धन्यवाद ज्ञापन विद्यालय वार्डन नीलम वर्मा द्वारा व्यक्त किया गया।