सारा समय न्यूज नेटवर्क
ऊंचाहार-किशोरी को बहला फुसलाकर भगा ले जाने के आरोप में पुलिस ने दो युवकों को रविवार को गिरफ्तार कर जेल भेजा है।
क्षेत्र के एक गांव निवासी व्यक्ति ने बीते दिनों क्षेत्र के ही जिल्हवा मजरे धौरहरा निवासी जयसिंह व वसुवई मजरे कमालपुर निवासी शिवकुमार उर्फ दारा के विरुद्ध नाबालिग बेटी को बहला फुसलाकर भगा ले जाने का आरोप लगाते हुए सम्बंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया था,पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही थी।
कार्यवाहक कोतवाली प्रभारी लोकेंद्र सिंह ने बताया कि किशोरी को बहला फुसलाकर भगा ले जाने के आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है।