- लखनऊ प्रयागराज राजमार्ग पर रात में हुआ हादसा
ऊंचाहार , रायबरेली । रविवार की रात लखनऊ प्रयागराज राजमार्ग पर हुए हादसे में कार चालक की मौत हो गई है , जबकि कार सवार दो महिलाएं गंभीर रूप से घायल हुई है , उन्हे सीएचसी से जिला अस्पताल रेफर किया गया है । यह हादसा कोतवाली क्षेत्र के सांवापुर गांव के सामने हुआ है ।
रविवार की रात लखनऊ प्रयागराज राजमार्ग पर सांवापुर गांव के सामने एक कार को किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी । जिससे कार चालक अरविंद चौधरी (36 वर्ष ) पुत्र नन्हेलाल निवासी गांव पनारा गोपालपुर थाना सराय अकिल जनपद कौशांबी की मौके पर मौत हो गई । जबकि कार सवार शिल्पा दिवाकर (22 वर्ष ) और खुशबू दिवाकर (30 वर्ष ) गंभीर रूप से घायल हो गई । हादसे के काफी देर बाद मौके पर डायल 112 की जीप मौके पर पहुंची तब सभी को सीएचसी पहुंचाया गया । जहां पर चिकित्सक ने कार चालक को मृत घोषित कर दिया , जबकि गंभीर रूप से घायल दोनो महिलाओं को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया । बताया जाता है कि कार सवार प्रयागराज से लखनऊ की ओर जा रहे थे , तभी किसी अज्ञात वाहन से उनकी आमने सामने भिड़ंत हो गई । इस हादसे में कार भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुई है । हादसे के बाद टक्कर मारने वाला वाहन मौके से भाग गया है । कोतवाल अनिल कुमार सिंह ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम के लिए भेजा गया है , जबकि घायलों को बेहतर इलाज हेतु जिला अस्पताल ले जाया गया है ।