ऊंचाहार-शनिवार को तहसील सभागार में एसडीएम की अध्यक्षता में आयोजित समाधान दिवस सम्पन्न हुआ, इस दौरान कुल 23 शिकायती पत्र आये, जिसमें 5 शिकायतों का मौके पर निस्तारण कर दिया गया, बाकी शिकायती पत्रों के निस्तारण के लिए टीम गठित कर भेजी गई है।
एसडीएम सिदार्थ चौधरी ने आयोजित समाधान दिवस में फरियादियों की समस्या सुनी।
गंगेहरा गुलालगंज निवासी ममता देवी ने बाईपास में अधिग्रहित भूमि का मुआवजा न देने की शिकायत की, जमुनियाहार मजरे ऊंचाहार देहात निवासी पुष्पा देवी ने आवास के लिए प्रार्थना पत्र दिया, ख़ुर्रमपुर निवासी सलाम ने गाँव के ही लोगों पर भूमिधरी जमीन पर जबरन मेड़ बांधने की शिकायत की, पुरे सूबेदार मजरे धूता निवासी मायालाल, श्यामलाल, बृजलाल ने प्रधान की सह पर भू माफियाओं द्वारा भूमिधरी जमीन पर किये गए कब्जे को हटवाने की शिकायत की,डांडेपर निवासी अधिवक्ता राजनारायण मिश्रा ने गदागंज व ऊंचाहार थाने की सीमा पर क्षोभ नाले के निकट कानपुर उन्नाव राजमार्ग पर हुए 50 मीटर के गड्ढे को दुरुस्त कराये जाने का प्रार्थना पत्र दिया।
इस मौके पर तहसीलदार दीपिका सिंह, बीडीओ कामरान नेमानी, समेत अन्य लोग मौजूद रहे।