ऊंचाहार-नवरात्रि मेले में दुकानदारों ने मेला समिति पर मनमानी व दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा काटा और मेला समिति के विरुद्ध नारेबाजी की।
मामला क्षेत्र के एनटीपीसी आवासीय परिसर का है, जहां हर वर्ष की तरह इस वर्ष में नवरात्रि के अवसर पर दस दिवसीय मेले का आयोजन किया गया है, जहां क्षेत्र के अलावा दर्जनों बाहरी दुकानदार भी आते हैं, परियोजना की मेला समिति की अध्यक्षता में मेला सम्पन्न होता है, सुरक्षा व्यवस्था के लिए कोतवाली पुलिस के अलावा परियोजना की सुरक्षा में लगे केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के जवान मौजूद रहते है।गुरुवार की रात दुकानदारों ने मेला समिति पर दुर्व्यवहार व मनमानी करने का आरोप लगाते हुए हंगामा करना शुरू कर दिया, दुकानदारों का आरोप है कि मेला समिति ने जो स्थान हम लोगों की दुकान लगाने के लिए चयनित किया है, उसके नाम पर मनमाने तरीके से पैसा लिया गया है और मेला समिति द्वारा रात में जल्द ही दुकान बंद करवा दी जाती है ,दुकानदारों ने मेला समिति से पैसा वापस करने व दुकान न लगाने की मांग की है।हालांकि मेला समिति द्वारा दुकानदारों के साथ बैठक कर मामले का निस्तारण करने का आश्वासन दिया गया है।