सारा समय मीडिया
ऊंचाहार।महानवमी के अवसर पर एनटीपीसी ऊंचाहार में चल रहे दुर्गा पूजा महोत्सव में आयोजित महाभोग में लगभग छह हजार लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। परियोजना प्रमुख अभय कुमार श्रीवास्तव और प्रियदर्शिनी लेडीज़ क्लब की अध्यक्षा अनुपमा श्रीवास्तव ने भव्य रूप से सजी देवी मां का पूजन किया तथा हवन में आहुति देने के बाद कन्याओं को प्रसाद वितरित किया। इसके बाद महाभोग शुरू हुआ जिसमें परियोजना परिवार के साथ साथ आसपास के गांवों के लगभग छह हजार लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। इस अनुष्ठान को संपन्न करने में पर्व आयोजन समिति के अध्यक्ष अनुराग गोरहा, मुख्य सचिव चंद्रजीत सिंह की पूरी टीम ने अथक परिश्रम किया। कार्यक्रम में महाप्रबंधक आशुतोष बिस्वास, दिलीप कुमार साहू, एस यू हरिदास, सभी विभागाध्यक्ष, यूनियन एवं एसोसिएशन के अध्यक्ष एवं महासचिव, प्रियदर्शिनी लेडीज़ क्लब की वरिष्ठ पदाधिकारी सहित एनटीपीसी परिवार, विद्यालयों के प्रधानाचार्यगण ने भाग लेकर समारोह की शोभा बढ़ाई।