सारा समय मीडिया
रायबरेली-साहू समाज फतेहपुर द्वारा आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह 2023 में ऊँचाहार – रायबरेली के अकोढिया रोड निवासी साहित्यकार अरविंद कुमार साहू और उनकी गायिका पुत्री एंजेल गाँधी को एक साथ सम्मानित किया गया। नगर के एक मैरिज हॉल में आयोजित भव्य समारोह में समाज की गणमान्य हस्तियों की उपस्थिति में उन्हें प्रतीक चिन्ह आदि प्रदान किया गया। इस अवसर पर श्री साहू ने कविता पाठ और एंजेल ने अपनी गायकी से श्रोताओं का मन मोह लिया। ज्ञातव्य है कि अब तक 24 से अधिक पुस्तकों व लगभग हजार रचनायें लिख चुके श्री ‘साहू’ राष्ट्रीय स्तर के बाल साहित्यकार हैं और उनकी पुत्री संगीत की छात्रा और उभरती हुई गायिका के रुप में लगातार अपनी पहचान बना रही है। इन दोनों को देश के अनेक मंचों पर पहले भी अनेक पुरस्कार व सम्मान प्राप्त हो चुके हैँ। इस अवसर पर लखनऊ की एसपी प्रशासन (डीजीपी कार्यालय) बबीता साहू , एएसपी शैलेन्द्र राठौर, जिला सूचना अधिकारी पावेल बंधु, सिविल ज़ज अर्पिता साहू , पूर्व अपर जिला अधिकारी अमृत लाल साहू, खंड शिक्षा अधिकारी जैनेन्द्र गुप्ता, साहित्यकार शिवशरण बंधु एवं आयोजक अवधेश साहू समेत सैकड़ों गणमान्य नागरिक उपस्थिति रहे।