सारा समय न्यूज नेटवर्क
ऊंचाहार रायबरेली । एक महीने में पैसे डबल करवाने के चक्कर में चार नवयुवक फंस गए पैसे डबल न होने और पैसे फंस जाने के बाद पीड़ित युवकों ने कोतवाली पहुंचकर मामले की लिखित तहरीर दी है ।
मामला ऊंचाहार कोतवाली के जिल्लाहवा मजरे उमरन गांव का है ।
आरोप है कि उक्त गांव निवासी आशीष जोशी नामक युवक हनुमान गंज पुल के निकट कंप्यूटर ऑनलाइन सेंटर चलाता है ।
आरोप है कि आरोपी ने आस पास के पांच नवयुवकों से एक कंपनी के नाम नाम पर पैसे डबल कराने के नाम पर डेढ़ लाख रूपये से ज्यादा की हेराफेरी कर डाली जब युवको को दिए गए समय पर पैसे नही मिले तो युवकों ने कोतवाली पहुंचकर पूरे मामले की लिखित तहरीर दी है ।
ये भी खबर देखें ……
पीड़ित नवयुवकों में राज साहू निवासी रसूलपुर,अक्षत निवासी हनुमानगंज ,दिलीप कुमार हनुमानगंज,योगेंद्र निवासी हनुमानगंज ऊंचाहार शामिल हैं।
संबंधित खबर देखें –
कोतवाल आदर्श कुमार सिंह ने बताया कि मामले की जांच करवाकर कार्यवाही की जाएगी ।