एक पेड़ माँ के नाम अभियान के तहत एनटीपीसी में व्रहद वृक्षारोपण*

Sara Samay News

सारा समय मीडिया

ऊंचाहार ।वन महोत्सव, जिसे “पेड़ों का त्योहार” के रूप में जाना जाता है। इसको आत्मसात करते हुए एनटीपीसी ऊंचाहार में प्रतिवर्ष की भाति  इस वर्ष भी वन महोत्सव मनाया गया। व्रहद वृक्षारोपण अभियान के तहत किए गए आह्वान “एक पेड़ माँ के नाम 2.0” थीम के अनुरूप एनटीपीसी ऊंचाहार द्वारा सामाजिक वानिकी विभाग रायबरेली उत्तर प्रदेश सरकार के सहयोग से वृहद वृक्षारोपण आयोजित किया गया। यह वृक्षारोपण अरखा ऐश डाइक के पास किया गया। एनटीपीसी ने इस साल पैंतालीस हज़ार पौधारोपण का लक्ष्य निर्धारित किया हैं। 

परियोजना प्रमुख अभय कुमार श्रीवास्तव, महाप्रबंधक प्रचालन एवं अनुरक्षण आशुतोष विश्वास, महाप्रबंधक प्रचालन दिलीप कुमार साहू, मानव संसाधन प्रमुख रूमा दे शर्मा, रेंज फॉरेस्ट ऑफिसर रामबिहारी शुक्ला एवं एनटीपीसी ऊंचाहार के अन्य विभागाध्यक्ष ने पौधारोपण के कार्यक्रम में शामिल होकर वृक्ष आरोपित किए।

अपर महाप्रबंधक तकनीकी तथा पर्यावरण प्रबंधन विभाग, प्रीति सिन्हा द्वारा सभी का स्वागत किया गया। पर्यावरण विभाग के उप-महाप्रबंधक आनंद लोहकरे ने सभी अतिथियों एवं पदाधिकारियों के प्रति आभार व्यक्त किया।

उल्लेखनीय है की विद्युत उत्पादन के साथ-साथ पर्यावरण संरक्षण के प्रति संवेदन शील बने रहना एनटीपीसी की कॉरपोरेट नीति है और उसी के तहत हर साल एनटीपीसी विद्युत गृह के आस पास के क्षेत्र को हरा भरा बनाए रखने के लिए हजारों पेड़ों का वृक्षारोपण करती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *