ऊंचाहार।12 नवम्बर 2023 को ऊँचाहार विधानसभा के कांग्रेस के पूर्व प्रत्याशी अतुल सिंह का जन्मदिन पूरे धूमधाम से लोगों ने मनाया।जगतपुर सीएचसी में रामदत्त पाण्डेय ने व्हीलचेयर व गौरा सीएचसी में अनुराग गुप्ता ने व्हीलचेयर चिकित्सक को समर्पित कर व मिठाई बांटकर जन्मदिन मनाया एवं श्री सिंह के रायबरेली कार्यालय पर सैकड़ो लोगों ने पहुंचकर केक कटवाकर व मुँह मीठा करा जन्मदिन मनाया।इस अवसर पर प्रमुख रूप से वरिष्ठ नेता डीएन पाठक,ब्लाक अध्यक्ष दल बहादुर सिंह,नेता शैलेंद्र सिंह,युवा नेता राघवेंद्र सिंह,राजू सिंह,नीशू वर्मा,आशीष नन्द शुक्ला,अजीत सिंह,गोलू अग्रहरी,नीरज सिंह,अवधेश द्विवेदी,अनिकेश सिंह,डॉ मेराज अहमद,अजमेर सिंह,हरेन्द्र सिंह, कप्तान सिंह,अतुल मिश्रा,मोहम्मद रक़ीब,रवि सिंह,डॉ राकेश यादव,सौरभ त्रिवेदी,अरुण पटेल आदि सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।
ऊंचाहार विधान सभा से कांग्रेस प्रत्याशी रहे अतुल सिंह का जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया
