ऊंचाहार रायबरेली । राजस्व अधिकारियों और भूमाफियाओं का इन दिनो खुलेआम गठजोड़ चल रहा है जिसके चलते बिना किसी आदेश के जमीनों का व्यवसाई करण किया जा रहा है।भूमाफिया इन दिनों क्षेत्र के चहुंओर सक्रिय हैं जो खुलेआम प्लाटिंग करके भूमि का खरीद फरोख्त कर रहे हैं ।
ऊंचाहार के सराय मोहल्ला ,ऊंचाहार देहात के चौहानन का पुरवा,जमुनापुर ,एनटीपीसी के आसपास और भी तमाम प्रमुख स्थानों पर अवैध रूप से प्लाटिंग करके भूमि विक्रय का बड़ा कारोबार किया जा रहा है बावजूद अधिकारी इस ओर तनिक भी ध्यान नहीं दे रहे हैं।
मामले में जिम्मेदारों की उदासीनता बता रही है कि पूरे मामले में राजस्व विभाग के जिम्मेदारों की मिलीभगत हो सकती हैं।