ऊंचाहार रायबरेली । तीन दिन पूर्व गुम गए युवक के मोबाइल फोन की पुलिस ने सर्विलांस सेल की मदद से बरामदगी की है ।
जानकारी के मुताबिक कोतवाली क्षेत्र के सहजादपुर निवासी सतीश मिश्र पुत्र गिरीश मिश्र (मुन्ना मिश्र )ने बीती 29 अगस्त को शिकायत दर्ज कराई थी कि खेत जाते समय रास्ते में उनका फोन कही गुम हो गया था ।
ऊंचाहार पुलिस ने मामले में सक्रियता दिखाई और महज तीन दिनों के भीतर सर्विलांस सेल की मदद से क्षेत्र के पूरे बनियन मजरे पचखरा निवासी सुजीत पुत्र कुन्नू
के पास से मोबाइल फोन और सिम बरामद किया है ।
बरामदगी के दौरान युवक ने बताया कि एक नाले के किनारे उसे फोन पड़ा मिला था।
फिलहाल पुलिस अभी युवक से पूछताछ कर रही है ।
मोबाइल बरामद करने वाली पुलिस टीम में कोतवाली उपनिरीक्षक राहुल सिंह चौहान , व आरक्षी उपेंद्र सिंह शामिल थे।
कोतवाल आदर्श कुमार सिंह ने बताया कि युवक से पूछताछ की प्रकिया पूरी होने के बाद अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।