सूरज शुक्ल
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने उदयन सभागार कौशाम्बी में मुख्यमंत्री आवास योजना- ग्रामीण के अन्तर्गत आवास से लाभान्वित दिव्यांगजन-श्रीमती शिवानी, श्रीमती सोहनी देवी, श्रीमती किरन देवी, श्रीमती प्रेमा देवी, श्रीमती कविता देवी, श्रीमती श्यामा देवी, श्रीमती गुड़िया देवी, श्रीमती अनारकली, श्रीमती गुलशन जहॉ एवं श्रीमती सुषमा देवी को आवास स्वीकृत प्रमाण-पत्र वितरित किया। इसी प्रकार उप मुख्यमंत्री ने मुख्यमंत्री आवास योजना- ग्रमीण के अन्तर्गत आवास से लाभान्वित- श्रीमती फूलकली, श्रीमती बदामा देवी, श्रीमती वाहिदा बानों एवं श्री अजय को प्रतीकात्मक चाभी तथा प्रधानमंत्री आवास योजना- ग्रमीण के अन्तर्गत आवास से लाभान्वित-श्रीमती रूखमिन देवी, श्रीमती सुमन देवी, श्रीमती गनेशी देवी, श्रीमती रतनी देवी, श्रीमती पुष्पा देवी एवं श्रीमती इन्द्रकली को प्रतीकात्मक चाभी वितरित किया।
उप मुख्यमंत्री ने राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अन्तर्गत प्रगति महिला संकुल स्तरीय समिति कुम्हियावां को धनराशि रू0-एक करोड़ 40 लाख 50 हजार तथा सूरज महिला स्वयं सहायता समूह इचौली को रू0-02 करोड़ 68 लाख 50 हजार का डमी चेक वितरित किया। इसके साथ ही उप मुख्यमंत्री ने बैंक सखियों-राधना यादव, सुमन देवी, शीला देवी, तूबा अफजल एवं सोनू को नियुक्ति-पत्र वितरित किया।