ऊंचाहार रायबरेली । अब पुरुषों को छोड़िए महिलाएं भी नशे के अवैध कारोबार में पीछे नहीं हैं ।
रविवार को ऊंचाहार पुलिस ने संदिग्ध व्यक्ति/वाहन चेकिंग के दौरान नाला पुल दिलमनपुर के निकट से कोतवाली क्षेत्र के जब्बारी पुर गांव निवासिनी रोली पुत्री महेश गौतम को 550 ग्राम अवैध गांजा के साथ गिरफ़्तार किया है।
कोतवाल आदर्श सिंह ने बताया कि अभियुक्ता की गिरफ्तारी करके उसे नियमानुसार जेल भेजा गया है।