सलोन अल्फा कॉन्वेंट स्कूल में परीक्षाफल का वितरण हुआ।
कार्यक्रम की शुरुआत मिसेज श्रद्धा श्रीवास्तव ने स्वागत गीत “वंदना के गीत गाकर कर रहे स्वागत आपका” की शानदार प्रस्तुति दे के किया।
रिपोर्ट कार्ड वितरण समारोह में स्कूल के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम में हिस्सा लिया तो वहीं पर कुछ बच्चों ने काव्य पाठ करके कार्यक्रम को शुशोभित किया।
मायरा बानो, हानिया, शादिया , जैनब, एराम फात्मा ने आल इज वेल गाने पर डांस किया।
इनाया, अलीजा, नियंता, अलीमा, रिफा, अमायरा, तस्मिया, जारा, ने बा बा ब्लैक शीप कविता पढ़कर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। तो वहीं पर शीजा, आलीजा, साबिर, हिबा और सूमय्या ने लंदन ब्रिज पे कविता सुनाकर बेस्ट कविता पुरस्कार प्राप्त किया।
क्लैप हैंड कविता रहनुमा, एरम, इशमीत, महक ज़हर, अबू हुजैफा के द्वारा पढ़ी गई।
रिपोर्ट कार्ड वितरण समारोह में मोंटेसरी फर्स्ट का छात्र नुमन अहमद ने अपनी क्लास में प्रथम पोजिशन हासिल किया। अयेजा खान द्वितीय तथा रीफा तबिस तीसरी पोजिशन पर रहे।
मोंटेस री सेकंड में हानिया प्रथम, मायरा बानो द्वितीय तथा एफान तीसरे स्थान पे रहे।
मोंटेसरी थर्ड में रहनुमा बानो प्रथम, सकीना द्वितीय तथा आलिजा बानो तीसरे स्थान पे रहीं।
विद्यालय के प्रधानाचार्य शुएब अहमद खान, काउंसलर मुहम्मद अतहर, पी आर ओ मुहम्मद शकील ने बच्चों को बधाई दी और कहा जीवन में आगे बढ़ने के लिए खुद के पिछले रिकॉर्ड को तोड़ कर आगे बढ़ें।
कार्यक्रम में सभी शिक्षक लुबना मैम, डिंपल मैम, निगार मैम, कोमल मैम, निधि वर्मा मैम, अनीस मैम, सूमाय्या मैम, शाहर मैम, कशिश मैम, साधना मैम, सुमित सर ,अनवर सर, अभिषेक सर, दिशा मैम, ख़ुशी मैम, आयशा मैम, शाहनूर मैम , अरीशा मैम, प्रिया शर्मा मैम, अफसर सर, अजय त्रिवेदी सर, डी एन शुक्ला सर, आकाश सर आदि उपस्थित रहे।