ऊंचाहार-अनियंत्रित होकर एक डीसीएम पीछे से ट्रक से टकरा गया, घटना में डीसीएम चालक गम्भीर रूप से घायल हो गया, जिसे सीएचसी से प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया है।
हरियाणा के करनाल जिले के अंतर्गत निस्सी थाना क्षेत्र के गाँव गोंदर निवासी रामबुल 24 वर्ष गुरुवार की भोर में प्रयागराज से डीसीएम में कबाड़ का सामान लादकर पंजाब जा रहा था, तभी क्षेत्र के कानपुर उन्नाव राजमार्ग पर स्थित जमुनापुर चौराहे पर डीसीएम अनियंत्रित होकर पीछे से आगे जा रहे ट्रक से टकरा गया, घटना में चालक गम्भीर रूप से घायल हो गया, स्थानीय लोगों ने उसे बाहर निकालकर एम्बुलेंस की मदद से सीएचसी भिजवाया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल रेफर किया गया है।
सीएचसी अधीक्षक डॉ मनोज शुक्ल ने बताया कि घायल अवस्था में युवक सीएचसी आया था, जिसके पैर में गम्भीर चोटें होने के कारण उसे जिला अस्पताल रेफर किया गया है।