ऊंचाहार-बटोही रेस्टोरेंट के पास लखनऊ प्रयागराज मार्ग पर अज्ञात वाहन की टक्कर से सड़क पार कर रहा बुजुर्ग गंभीर रूप से घायल हो गया, राहगीरों की मदद से उसे सीएचसी लाया गया, जहां उसे चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया, सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा है।
आन्ध्र प्रदेश प्रान्त के पार्वतीपुरम निवासी वाई एप्पल नायडू 65 वर्ष अपनी पत्नी भवानी के साथ टूरिस्ट बस से चार धाम की यात्रा में निकला था, रविवार की सुबह सीतापुर के नैमिषारण्य धाम से बस सभी यात्रियों को लेकर प्रयागराज जा रही थी, जहां क्षेत्र के बटोही रेस्टोरेंट पर जलपान के लिए रुकी तभी लघुशंका करने के लिए बुजुर्ग सड़क पार कर रहा था, तभी अज्ञात वाहन ने उसे जोरदार टक्कर मार दी, जिससे वो गंभीर रूप से घायल हो गया, राहगीरों की मदद से उसे सीएचसी लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया,सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा है।
सीएचसी अधीक्षक डॉ मनोज शुक्ल ने बताया कि बुजुर्ग को मृत अवस्था में सीएचसी लाया गया था।
कोतवाल आदर्श कुमार सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है, प्रार्थना पत्र मिलने पर अग्रिम कार्यवाही की जायेगी।