रायबरेली । गणतंत्र दिवस के अवसर पर रायबरेली के पुलिस लाइन परेड ग्राउंड में रैतिक परेड,पुरुस्कार वितरण तथा सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया ।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री दिनेश प्रताप सिंह रहे ।
कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने जिलाधिकारी हर्षिता माथुर और पुलिस अधीक्षक अभिषेक अग्रवाल के साथ सम्पूर्ण परेड का निरीक्षण किया ।
सभी टोलियों ने क्रमवार मार्च किया ।
कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि द्वारा पुलिस अधीक्षक अभिषेक अग्रवाल को उनके सराहनीय कार्यों के लिए पुलिस महानिदेशक द्वारा निर्गत प्रशस्ति पत्र दिया ।
रैतिक परेड में महिला व पुलिस कर्मियों सहित ट्रैफिक पुलिस , आईटीबीपी की टोलियों सहित डायल 112 की मोटरसाइकिलो व पीआरवी वाहनों ,फायर ,फोरेंसिक टीम,रेडियो शाखा के वाहनों ने कार्यक्रम में बढ़ चढ़कर प्रतिभाग किया ।
कार्यक्रम में आईटीबीपी टोली को प्रथम स्थान व महिला पुलिसकर्मियों की टोली को द्वितीय स्थान मिला जिन्हे ट्राफी देकर पुरस्कृत किया गया।
पुलिस अधीक्षक द्वारा परेड ग्राउंड में उपस्थित सभी पुलिस कर्मियों व आमजन को संविधान की शपथ दिलाई गई ।
कार्यक्रमों में प्रतिभाग करने वाले स्कूली छात्र व छात्राओं को अंगवस्त्र व पुरुस्कार देकर सम्मानित किया गया ।