ऊंचाहार रायबरेली । बुधवार की रात हाई ब्लड प्रेशर की वजह से एक युवती की हालत बिगड़ गई जिसपर उसे नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया लेकिन हालत बिगड़ता देख डॉक्टरों ने उसे जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया ,बताया जा रहा है कि वहां भी युवती की हालत पर काबू नही पाया जा सका जिसके बाद उसे ट्रामा सेंटर रेफर किया गया,बताया जा रहा है की है कि हाई ब्लड प्रेशर की वजह से उसकी दिमागी नस फट गई जिससे युवती की दर्दनाक मौत हो गई ।
मौत की खबर से परिजनों पर दुखों का पहाड़ टूट गया और सब बिलख बिलख कर रोने लगे ।
गुरुवार को परिजनों ने युवती का अंतिम संस्कार किया ।
घटना कोतवाली क्षेत्र के पूरे त्रिभुवन गांव की है।
गांव निवासी रामशरण मौर्य रोजी रोजगार के लिए किसी शहर में काम करता है।
रामशरण का परिवार गांव में निवास करता है ।
बुधवार को रामशरण की लगभग 20 वर्षीय पुत्री शीला को हाई ब्लड प्रेशर की समस्या हुई तो उसे नजदीकी अस्पताल में दिखाया गया लेकिन हालत नाजुक होने पर डॉक्टरों ने उसे जिलास्पताल रेफर कर दिया,लेकिन वहां भी उसकी हालत पर नियंत्रण नहीं पाया जा सका जिसके बाद उसे ट्रामा सेंटर के लिए रेफर किया गया ,बताया जा रहा है कि ट्रामा सेंटर के डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया ,बताया जा रहा है कि हाई ब्लड प्रेशर की वजह से युवती की दिमागी नस फट गई जिसकी वजह से युवती की दर्दनाक मौत हो गई।
गुरुवार की प्रातः परिजनों ने स्थानीय गंगा तट पर उसका अंतिम संस्कार किया।