सारा समय न्यूज नेटवर्क
सलोन,रायबरेली। विकास खंड-सलोन के सूची कस्बे में चल रही चतुर्थ दिवसीय कथा के तीसरे दिन उत्तर प्रदेश के झांसी जनपद से पधारे हुये पीठाधीश्वर श्री जगत गुरु महाबीर दास ब्रम्हचारी जी महराज द्वारा कहा गया कि हर पिता का कर्तव्य है कि अपनी संतानो को सनातन से जोडे, जो सनातन रावण ,कंश,हिरणाकश्यप, व विदेशी आक्रांताओं के अत्याचारों से नही मिट सका ,उसे कोई माई का लाल मिटा नही सकता,जो भी अनाचारी सनातन के आडे आयेगा वह स्वयं मिट जायेगा,जो राम का नही वह किसी काम का नही ।इस अवसर पर ग्राम मनीष श्रीवास्तव, बाल गोपाल त्रिपाठी, जगतधर पांडेय,लाल पांडेय ,बृजेश सिंह,अरुण सिंह,चंद्रधर पांडेय,डा० के० बी० त्रिपाठी,अजय सिंह, सहित समिति के सद्स्य व अन्य श्रोता मौजूद रहे।